राजस्थान : स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में SNO की महिला कर्मियों ने की पिटाई, छेड़छाड़ का आरोप

SNO-jaipur

जयपुर : जयपुर के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (SCI) में एक सीनियर नर्सिंग ऑफिसर (SNO) की महिला कर्मियों द्वारा पिटाई का वीडियो सामने आया है। आरोप है कि SNO आए दिन महिला स्टाफ के साथ बदसलूकी और छेड़छाड़ करता था। आरोप है कि SNO महिला स्टाफ के साथ बदसलूकी और छेड़छाड़ करता था, जिससे नाराज होकर महिला सुरक्षा गार्ड और अन्य स्टाफ ने उसे अस्पताल परिसर में घुमाकर पीटा।

घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है, जिसमें महिला सिक्योरिटी गार्ड समेत अन्य स्टाफ ने SNO को पूरे अस्पताल परिसर में घुमाकर पीटा। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए SCI के अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा ने जांच कमेटी गठित कर दी है। साथ ही, पुलिस में मामला दर्ज कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।