चंडीगढ़ कूच : ट्रैक्टर के साथ आ रहे किसानों को पंजाब पुलिस ने रोका

Punjab-Farmer-Tractor

चंडीगढ़ : पंजाब के किसान 18 मांगें पूरी करने की मांग कर रहे हैं। किसानों ने पांच मार्च को चंडीगढ़ कूच का एलान किया हुआ है। इससे पहले सोमवार को किसानों के साथ बैठक को सीएम भगवंत मान छोड़कर चले गए थे। इसके बाद मंगलवार को किसानों की धरपकड़ हुई।

किसान छह फसलों पर प्रदेश सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने, कर्ज माफी को लेकर नई योजना लाने, गन्ना किसानों को ब्याज समेत बकाया राशि देने, आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजा देने, सरहिंद फीडर नहर पर लगी मोटरों के बिल माफ करने और सरकार और किसानों के बीच समन्वय के लिए सब-कमेटी बनाने समेत कुल 18 मांगें पूरी करने की मांग कर रहे हैं।

किरपाल सिंह प्रधान नौजवान किसान एकता चंडीगढ़ को सुबह पांच बजे पुलिस ने उनके निवास सेक्टर 30 से हिरासत में ले लिया और इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 चंडीगढ़ के थाने लेकर आई है।