नवगछिया : नवगछिया स्टेशन के पास रेल हादसा हुआ है. स्टेशन के नजदीक ही एक मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. इस हादसे के कारण कटिहार बरौनी रेलखंड पर आवागमन प्रभावित हो गया है. मालगाड़ी पर यूरिया खाद लदा हुआ है. यूरिया खाद लेकर मालगाड़ी उत्तरप्रदेश के फूलपुर से आई थी. हादसा राहत ट्रेन बरौनी स्टेशन से मंगवाया जा रहा है. एआरटी ट्रेन आने के पश्चात ही दुर्घटनाग्रस्त बोगी को हटाया जा सकेगा.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नवगछिया स्टेशन के माल गोदाम के पास मालगाड़ी के 22 बोगी से यूरिया खाद उतारा गया. 25 बोगी यूरिया खाद को कटिहार में अनलोड होना था. मालगाड़ी को माल गोदाम से एक नंबर प्लेटफार्म डाउन ट्रैक पर लाना था. यहां से मालगाड़ी को कटिहार भेजा जाना था. एक नंबर प्लेटफार्म पर लाने के दौरान नवगछिया स्टेशन पर इंजन की तरफ से 26 वां बोगी व गार्ड की ओर से 17 वां बोगी पटरी से उतर गई.
इस हादसे के कारण डाउन ट्रेक पर आवागमन प्रभावित हो गई. आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटा से बिहपुर स्टेशन पर रोक कर रखा गया है. आम्रपाली एक्सप्रेस का नवगछिया अमृतसर से कटिहार जाती है. इस ट्रेन का नवगछिया स्टेशन पर समय 19 बजकर 40 मीनट पर हैं. स्टेशन पर विधि व्यवस्था के लिए नवगछिया आरपीएफ इंसपेक्टर मृणाल कुमार, नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष मौजूद है.