राजस्थान : शादी समारोह में पसरा मातम, नाराज शख्स ने 7 रिश्तेदारों पर चढ़ा दी कार

rajasthan-Car-Saadi

नई दिल्ली : राजस्थान के दौसा से एक बड़ी घटना की जानकारी सामने आई है। दरअसल, यहां पर एक शादी समारोह में उस वक्त मातम पसर गया, जब एक व्यक्ति ने अपनी कार से सात लोगों को कुचल दिया। पूरा मामला पटाखों को जलाने से शुरू हुआ था। बताया जा रहा है कि एक शादी समारोह में दूल्हे की तरफ से शामिल होने के लिए आए एक शख्स का दुल्हन के रिश्तेदारों के साथ पटाखे फोड़ने को लेकर झगड़ा हो गया। इस झगड़े के बाद शख्स ने वहां मौजूद सात लोगों को अपनी कार से कुचल दिया।

इस घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इस मामले की प्राथमिक जांच की। इसके बाद बताया कि दोनों पक्षों के बीच झगड़ा उस समय शुरू हुआ जब दूल्हे की बारात दौसा में दुल्हन के गांव पहुंची। कार चलाने वाले व्यक्ति का कथित तौर पर विवाह स्थल के बाहर पटाखे फोड़ने को लेकर दुल्हन के रिश्तेदारों से झगड़ा हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति जिस जगह पर कार पार्क करना चाह रहा था, वहां पर लोग पटाखे जला रहे थे।

पटाखे जलाने और कार को पार्क करने को लेकर दोनों पक्षों में पहले नोकझोंक हुई, ये विवाद कुछ समय बाद लड़ाई में बदल गया। इसके बाद गुस्से में आकर उस व्यक्ति ने अपने सामने खड़े सात लोगों को कुचल दिया। जिसके बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।