मप्र : माता सीता और भगवान राम पर बवाल, कुलगुरु बोलीं मैं अपने शब्द वापिस लेती हूं

Ram-Sita

छतरपुर : महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (एमसीबीयू) की कुलगुरु प्रो. शुभा तिवारी द्वारा ओरछा में मां सीता के ऊपर की गई टिप्पणी को लेकर पिछले दो दिनों से उनका विरोध हो रहा है। शुक्रवार को एक ओर कांग्रेस युवा सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा तो वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन कर अपनो विरोध दर्ज कराया। इसके अलावा शुक्रवार को ही महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की कुलगुरु प्रो. शुभा तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष भी मीडिया के सामने रखा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलगुरु प्रो. शुभा तिवारी ने कहा कि उन्होंने जो बयान दिया था उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है, उन्होंने मां सीता के व्यक्तित्व को लेकर कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है। उन्होंने वीडियो में स्वयं के द्वारा कही गई बातों को पूरी तरह से अस्वीकार कर दिया। अंत में उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनकी किसी बात से आम जन की भावनाएं आहत हुई हैं तो वे अपने शब्द वापस लेती हैं। जिस वक्त प्रो. शुभा तिवारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहीं थीं उसी वक्त कांग्रेस युवा सेवा दल की विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष सचिन राजा चौहान के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता ज्ञापन लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराते हुए ज्ञापन सौंपा और कुलगुरु द्वारा माफी मांगे जाने की बात कही।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक राजदीप तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय में ही नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। यहां कुलगुरु ने स्वयं प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचकर उनकी बात सुनी और अपने शब्द वापस लेने की बात कही, जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता तथा छात्र-छात्राएं शांत हो गए।

शुक्रवार शाम को जिला मुख्यालय के छत्रसाल चौराहे पर समाजसेवी युवाओं ने भी कुलगुरु के बयान की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही युवाओं ने कुलगुरु का पुतला भी जलाया। समाजसेवी विक्की यादव ने कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि हमारे आराध्य के चरित्र पर उंगली उठाएगा तो हम इसक पुरजोर विरोध करेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से कुलगुरु के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।