नई दिल्ली : बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने हरे निशान में फ्लैट शुरुआत की। आज हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 261.89 अंकों की बढ़त लेकर 76,996.78 अंकों पर खुला। वहीं दूसरी ओर, एनएसई के निफ्टी 50 इंडेक्स ने भी 15.55 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 23,344.10 अंकों पर कारोबार शुरू किया। बताते चलें कि मंगलवार को बाजार में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली थी। कल सेंसेक्स 1694.80 अंकों की तेजी के साथ 76,852.06 अंकों पर और निफ्टी 50 539.80 अंकों की तूफानी तेजी के साथ 23,368.35 अंकों पर खुला था।
बुधवार को सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 9 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले, जबकि बाकी की सभी 21 कंपनी के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 50 की 50 में से 17 कंपनियों के शेयरों ने तेजी के साथ हरे निशान में ट्रेड शुरू किया। जबकि 32 कंपनियों का शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले और एक कंपनी का शेयर बिना किसी बदलाव के खुला। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे ज्यादा 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुला जबकि इंफोसिस के शेयर सबसे ज्यादा 1.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला।