नई दिल्ली : पाकिस्तान की पोल खोलने वाले अभियान के लिए भारत की तरफ से कई डेलिगेशन विदेश पहुंचे हैं. इन्हीं में से एक की अगुवाई कांग्रेस सांसद शशि थरूर कर रहे हैं. लेकिन एक अन्य डेलिगेशन टीम में शामिल सीपीआई एम के राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास ने थरूर के एक बयान पर प्रतिक्रिया दी है.
हुआ यह कि शशि थरूर ने दो साल पहले तुर्की को केरल सरकार द्वारा दिए गए 10 करोड़ रुपये की मदद को गलत बताया. इसके बाद राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास ने उनके इस बयान पर तीखा पलटवार किया है.
असल में यह सब ट्विटर पर हुआ है. शशि थरूर विदेश मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष भी हैं. वे अपनी टीम के साथ इन दिनों अमेरिका, ब्राजील, कोलंबिया समेत कई देशों के दौरे पर हैं. वहीं जॉन ब्रिटास जापान, सिंगापुर, मलेशिया जैसी जगहों पर जा रहे दूसरे डेलिगेशन टीम का हिस्सा हैं. दोनों नेता ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत के खिलाफ पाकिस्तान से हो रहे आतंकवाद को लेकर वैश्विक समर्थन जुटाने की मुहिम में शामिल हैं. लेकिन एक मामले पर ट्विटर पर भिड़ गए हैं.