नई दिल्ली : एक दिन की सुस्ती के बाद सेंसेक्स में हरियाली लौट आई है। हफ्ते के तीसरे कारेाबारी दिन 30 शेयरों वाला प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स 255.83 (0.30%) अंकों की बढ़त के साथ 85,169.87 पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी सूचकांक 63.75 (0.25%) अंक चढ़कर 26,004.15 पर बंद हुआ। रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की बढ़त के साथ 80.60 रुपये पर बंद हुआ।
बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होता दिखा। सेंसेक्स और निफ्टी में लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई पर जल्द ही ये हरे निशान पर लौट आए। हालांकि, ऊपरी स्तरों पर बाजार में फिर बिकवाली लौटी। उसके बाद अधिकतर समय बाजार लाल निशान पर ही कारोबार करता दिखा।
आखिरी सत्र से पहले बेंचमार्क सूचकांकों ने एक लंबी छलांग लगाई और सेंसेक्स-निफ्टी नए हाई पर पहुंचकर बंद होने में सफल रहे। शेयर बाजार की इस उछाल में बैंकिंग और पावर सेक्टर के शेयरों का योगदान रहा।