सीहोर-NewsXpoz : मध्य प्रदेश में सीहोर के बुधनी क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक बाघ शावक की मौत हो गई और 2 अन्य शावक घायल हो गए। दोनों घायल शावकों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए विशेष ट्रेन से वन विहार, भोपाल ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद मृत शावक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
सामने आया अधिकारी का बयान : मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) राजेश खरे ने कहा, ‘संभावना है कि बाघिन सुबह अपने शावकों के साथ पानी पीने जा रही होगी। उसी दौरान तीन शावक ट्रेन की चपेट में आ गए। एक शावक की मौत हो गई और 2 घायल हो गए। जैसे ही विभाग को इसकी जानकारी मिली, हम तुरंत मौके के लिए रवाना हो गए। दोनों घायल शावकों को बचा लिया गया है और इलाज के लिए वन विहार, भोपाल ले जाया गया है।’