धनबाद : धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल SNMMCH में अस्थाई रूप से काम कर रहे सफाई कर्मियों ने शनिवार की सुबह हंगामा करते हुए काम ठप कर दिया। जिससे अस्पताल परिसर में स्वच्छता की व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई। परिसर में गंदगी साफ नहीं होने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सफाई कर्मियों ने बताया कि इस महंगाई में उन्हें साढ़े आठ हजार प्रति माह वेतन दिया जाता है, जिससे घर चलाना मुश्किल है। इससे बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर असर पड़ता है। जबकि बकाया वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने शनिवार की सुबह दो-तीन घंटों तक काम बंद कर दिया। वही सफाई कर्मियों ने अस्पताल प्रबंधन से वार्ता किया। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन के आश्वासन पर काम शुरू कर दिया गया है। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)