अमेरिका : ट्रंप की बेटी ने बदला धर्म, ईसाई से बनीं यहूदी

Trump-Daughter

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार 13 अक्टूबर 2025 को इजरायली संसद नेसेट में अपने भाषण के दौरान अपनी बेटी इवांका ट्रंप के यहूदी धर्म को अपनाने की बात कही. उन्होंने ईसाई धर्म को छोड़कर यहूदी धर्म अपनाने के लिए इवांका की तारीफ की. 

गाजा बंधकों की रिहाई में इवांका की भूमिका की सराहना करते हुए ट्रंप ने कहा कि इवांका के इजरायल प्रेम ने उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरणा दी. बता दें कि इवांका अपने पिता और पति जेरेड कुशनर के साथ इजरायल गई थीं. उन्होंने साल 2009 में कुशनर से शादी की थी.  

ट्रंप ने अपने भाषण में कहा,’ मैं उस व्यक्ति को भी विशेष धन्यवाद देना चाहता हूं, जो सचमुच इजरायल से प्यार करता है. वास्तव में वह उससे इतना प्यार करता है कि मेरी बेटी ने यहूदी धर्म अपना लिया.’ उन्होंने कहा,’ मुझे नहीं पता था कि ऐसा होगा और बीबी आप जानती हैं कि मेरे लिए ऐसा संभव नहीं था. आप यह समझती हैं.’ 

ट्रंप ने इवांका की शादी को लेकर कहा,’ वह दोनों बेहद खुश हैं. उनकी शादी बेहद अच्छी है और वे दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद अच्छे से रहते हैं. वे सबसे अच्छे दोस्त हैं. उनका रिश्ता बहुत खास है.  ट्रंप ने उनकी बेटी की शादी की तारीफ करते हुए कहा.’