यूपी : मुफ्त में जलेबी नहीं खिलाई तो जमकर पीटा, चाचा बचाने गए तो पीट-पीट कर मार डाला

up-murder

हापुड़ : उत्तर प्रदेश के हापुड़ में मामूली कहासुनी के बाद एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप गांव के कुछ दबंग लोगों पर लगा है। आरोप है कि 45 वर्षीय संजय कश्यप को करीब आधा दर्जन लोगों ने इस कदर पीटा कि एक घंटे बाद उनकी मौत हो गई। मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने संजय को लेकर पीट-पीट कर घायल कर दिया था, जिनकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस विभाग के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव अठसैनी की है। यहां मामूली विवाद के बाद गांव के ही लोगों पर एक व्यक्ति को जमकर पीटने का आरोप लगा है, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतक संजय कश्यप गांव में अपने घर से कुछ दूरी पर परचून की दुकान चलाता था। इसी दुकान के पास उनका भतीजा सचिन भी एक मिठाई की दुकान चलाता है। गांव का रहने वाला राजवीर  बुधवार सुबह सचिन की दुकान पर पहुंचा था। राजवीर ने मुफ्त में जलेबी मांगी तो सचिन ने जलेबी के रुपए मांगे। ऐसे में राजवीर और सचिन के बीच गर्मा-गर्मी हो गई। आरोप है कि राजवीर ने सचिन से मारपीट करते हुए उसे कई चांटे मारे।