यूपी : उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बच्चे और उसके दोस्त के बीच उधार के पैसों की वजह से झगड़ा हो गया. फिर एक लड़के ने दोस्त को पीट-पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. परिवार वाले बच्चे को अस्पताल ले गए, लेकिन वह नहीं बच सका. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना हापुड़ के सरूरपुर गांव की है. बच्चे का नाम आबिक है. उसकी उम्र 12 साल बताई जा रही है. आकिब को क्रिकेट खेलना था, लेकिन उसके पास बॉल नहीं थी. उसने बॉल खरीदने के लिए अपने दोस्त से 50 रुपये उधार लिए थे. रविवार को जब लड़के ने पैसे वापस मांगे तो उनके बीच कहासुनी हो गई. उसके बाद लड़के ने आकिब की मार-मारकर हत्या कर दी.
क्यों हुई लड़ाई : आरोपी ने बताया कि जब उसने आकिब से पैसे वापस मांगे तो दोनों के बीच लड़ाई हो गई. तभी आकिब ने उसका मोबाइल छीन कर कहीं छिपा दिया. इसके बाद आरोपी को गुस्सा आ गया और उसने आकिब को मारना शुरू कर दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है. हालांकि पुलिस जांच कर रही है कि आकिब को दिल का दौरा पिटाई के कारण पड़ा या इसकी कोई और वजह है.
डॉक्टर ने बताया : डॉक्टर प्रदीप मित्तल ने बताया कि जब मारपीट, चोट या किसी भी कारण से शरीर का खून ज्यादा बह जाता है और उस व्यक्ति को पहले से कोई गंभीर बीमारी है, ऐसे में दिल का दौरा पड़ने की संभावनाएं कई हद तक बढ़ जाती हैं.
मामला दर्ज : बच्चे की मौत के बाद परिजन ने थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. उसी दौरान आरोपी के घरवाले भी थाना पहुंच गए और पीड़ित पक्ष के लोगों को समझौते के लिए मनाने लगे. रातभर यही सिलसिला जारी रहा.