गोरखपुर : गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिवान से 20 जून को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे। उद्घाटन के दिन ट्रेन पाटलिपुत्र से गोरखपुर के चलाई जाएगी। ट्रेन में केसरिया रंग के आठ कोच लगेंगे। इसी दिन रेलवे की तीन परियोजनाओं का उद्घाटन होगा। कार्यक्रम का शेड्यूल बुधवार को आने की संभावना है।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एनई रेलवे और ईसीआर की तैयारियां अंतिम दौर में है। सिवान में प्रधानमंत्री की होने वाली जनसभा के दौरान ही मढ़ौरा फैक्टरी में बने नए लोको (इंजन), हाजीपुर के पास नई रेल लाइन का भी उद्घाटन होगा। मढ़ौरा फैक्टरी में मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत मालगाड़ी के लिए 4500 हार्स पॉवर का इंजन तैयार किया जा रहा है। यहां से 143 इंजन गिनी गणराज्य का निर्यात किया जाएगा।
वहीं, वंदे भारत की कोच मंगलवार रात करीब 11 बजे गोरखपुर से पटना रवाना हो गई। खाली गई कोच बिहार से आए यांत्रिक और विद्युत विभाग के अधिकारी और इंजीनियर भी गए हैं, जो पाटलिपुत्र तक कोच की संरक्षा और दक्षता को परखेंगे। गोरखपुर से पाटलिपुत्र तक वंदे भारत सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी। शनिवार को ट्रेन वर्कशॉप में मरम्मत के लिए जाएगी। मरम्मत गोरखपुर वर्कशॉप में ही होगा।
रेल प्रशासन की तरफ से रेलवे बोर्ड को भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक, वंदे भारत गोरखपुर से सुबह 6:30 बजे चलेगी और पटना 1:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में पाटलिपुत्र से दोपहर 2:25 बजे चलेगी और गोरखपुर रात 9:25 बजे पहुंचेगी। ट्रेन का पांच स्टॉपेज कप्तानगंज, नरकटियागंज, बेतिया, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में होगा। सात घंटे में ट्रेन अपना सफर पूरा करेगी। हालांकि, फाइनल शेड्यूल अभी तक रेलवे बोर्ड से जारी नहीं हुआ है।