व्हाट्सएप्प हुआ डाउन, यूजर्स को मैसेज भेजने और रिसीव में आई दिक्कत

Whatsapp-new-feature

नई दिल्ली : सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप शनिवार देर शाम अचानक से डाउन हो गया। इससे यूजर्स को मैसेज भेजने और रिसीव करने में दिक्कत आ रही है। व्हाट्सएप डाउन होने के बारे में कई यूजर्स फेसबुक, एक्स सहित अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट पर रिएक्शन दे रहे हैं। उपभोक्ताओं ने मोबाइल एप्लिकेशन और वेब-आधारित प्लेटफॉर्म कनेक्ट करने में हो रही मुश्किलों की शिकायत की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोपहर से ही मेटा के सोशल मीडिया एप में परेशानी आनी शुरू हो गई थी। कई यूजर्स ने मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में परेशानी आ रही थी। इसके बाद लोगों ने एक्स पर समस्या को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। अभी तक व्हाट्सएप की ओर से इस आउटेज पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।