व्हाट्सएप ने दिया डायलपैड कॉलिंग फीचर, अब बिना नंबर सेव किए कर पाएंगे कॉल

Whatsapp-Feature

नई दिल्ली : अगर आप व्हाट्सएप पर कॉल करने के लिए पहले चैट विंडो खोलना या कॉन्टैक्ट सेव करने से जैसे कामों से परेशान थे तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने अपने करोड़ों यूजर्स को एक शानदार तोहफा दिया है। व्हाट्सएप के नए अपडेट के बाद अब आपको किसी भी व्यक्ति को कॉल लगाने के लिए चैट खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां तक कि आप बिना नंबर सेव किए भी सीधे किसी को भी कॉल कर पाएंगे।

इस नए कॉल हब के जरिए सभी कॉलिंग फीचर्स एक ही जगह मिल जाएंगे। अब यूजर कॉल करने, शेड्यूल बनाने, डायलर का इस्तेमाल करने और कॉन्टैक्ट मैनेज करने जैसे काम बिना अलग-अलग स्क्रीन पर गए कर सकेंगे। कंपनी का लक्ष्य है कि एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर कॉलिंग का अनुभव एक जैसा हो।

नए कॉल्स टैब में अब एक यूनिफाइड इंटरफेस दिया गया है। यहां से यूजर सीधा कॉल कर सकते हैं, कॉल शेड्यूल कर सकते हैं या फिर डायलर से नंबर डायल कर सकते हैं। यह बदलाव कॉलिंग को और तेज और आसान बना देगा।

अब यूजर को ऊपर दाईं ओर एक “+” शॉर्टकट बटन मिलेगा। इसके जरिए तुरंत कॉल शुरू की जा सकती है, जिसमें एक बार में 31 लोगों तक को जोड़ा जा सकता है। साथ ही नया शेड्यूलिंग फीचर कॉल को पहले से प्लान करने और चैट के जरिए डिटेल्स शेयर करने की सुविधा देगा।

इस अपडेट में एक डेडिकेटेड डायलर भी जोड़ा गया है, जिससे किसी भी व्हाट्सएप नंबर पर कॉल करने के लिए कॉन्टैक्ट सेव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा अब बिजनेस अकाउंट्स पर वेरिफिकेशन बैज भी मिलेगा, जिससे यूजर आसानी से जान पाएंगे कि सामने वाला अकाउंट असली है और कौनसा नकली। यह फीचर धोखाधड़ी रोकने में मदद करेगा। कुल मिलाकर व्हाट्सएप का यह नया कॉल हब फीचर कॉलिंग को और आसान, सुरक्षित और स्मार्ट बना देगा। आने वाले समय में यह अपडेट सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।