यूपी : ‘राजस्व चोरी रोकने के लिए तैयार की जाए एसओपी’, सीएम योगी ने अधिकारियों को द‍िए न‍िर्देश

yogi-cm-maharajganj

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजस्व चोरी राष्ट्रीय क्षति है। कर चोरी रोकने के लिए सर्वे और छापेमारी करने वाली टीम में दक्ष और कर्मठ अधिकारियों व कर्मचारियों को शामिल किया जाए। कार्रवाई की सफलता के लिए उसकी गोपनीयता के प्रति अधिकारी सतर्क रहें। कर चोरी रोकने की दृष्टि से क्षेत्रवार रणनीति बनाई जाए। इसके लिए गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की जाए।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार की रात को राज्यकर विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि कर प्रशासन में पारदर्शिता और दक्षता लाने के लिए प्रदेश में अपनाई गई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) आधारित रिटर्न स्क्रूटनी विभिन्न राज्यों के लिए माडल बन गई है। ऐसे नवाचार आगे भी किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापारियों से संवाद बनाकर टीम भावना के साथ राजस्व संग्रह के लिए तय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रयास किए जाएं। सभी के प्रयासों से प्रदेश में जीएसटी/वैट संग्रह में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वर्ष 2025-26 के लिए 1.75 लाख करोड़ रुपये राजस्व संग्रह के लक्ष्य को पाने के लिए मिशन मोड में नियोजित प्रयास किए जाएं।