फिरोजाबाद : थाना नसीरपुर क्षेत्र अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह प्रयागराज कुंभ से दिल्ली लौट रही श्रद्धालुओं की कार आगे चल रहे किसी वाहन में घुस गई। दुर्घटना में कार सवार एक परिवार के तीन लोगों की मृत्यु हो गई और इतनी ही संख्या में लोग घायल हो गए। थाना नसीरपुर पुलिस और यूपीडा टीम ने घायलों को शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया।
दुर्घटना सुबह 4:30 बजे एक्सप्रेस वे के 52.600 किलोमीटर पर हुई। कार सवार लोग कुंभ स्नान कर दिल्ली स्थित घर पर लौट रहे थे। इसी बीच दुर्घटना हो गई। दुर्घटना में 35 वर्षीय कुणाल, 45 वर्षीय रंजीत और रंजीत की 20 वर्षीय पुत्री प्रेमलता हाल निवासीगण आजादपुर थाना नार्थ वेस्ट दिल्ली की मृत्यु हो गईं। जबकि कार चालक चालक माधव निवासी ग्राम बडसू थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर, कुणाल की पत्नी रूपा देवी पत्नी कुणाल निवासी आजादपुर थाना नार्थ वेस्ट दिल्ली और रंजीत की पत्नी 40 वर्षीय रीता देवी घायल ही गईं। ये सभी लोग ग्राम खानपुर थाना बारसोलीगंज जिला नवादा बिहार के मूल निवासी हैं।