गाजियाबाद : दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर भोजपुर थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) में जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में पीआरवी पर तैनात एक सिपाही की मौत हो गई जबकि दूसरे सिपाही की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक पुलिसकर्मी की पहचान अनुज निवासी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। हादसे में अनुज के दोनों पैर शरीर से अलग हो गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 2011 में पुलिस में भर्ती हुए थे।
हादसे की सूचना पर ही पीआरवी एक्सप्रेसवे पर गई थी। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। मामले में आगे की जांच की जा रही है।