जौनपुर : यूपी के जौनपुर में बड़ा रोड एक्सीडेंट हो गया है। वाराणसी से बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर अयोध्या दर्शन करने जा रहे 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 40 अन्य घायल हैं। जानकारी के अनुसार, जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए।
बदलापुर में ट्रक ने सूमो को जोरदार टक्कर मार दी। सूमो में एक बच्चा, एक पुरुष और 3 महिला समेत 8 लोग सवार थे। इनमें से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है।