यूपी : सुबह-सुबह मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामी बदमाश

yupi-police-encounter-mathura

मथुरा : उत्तर प्रदेश पुलिस ने आज सुबह एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया। मथुरा डीआईजी/एसएसपी शैलेश पांडे के नेतृत्व में इस एक लाख के इनामिया दुर्दांत अपराधी फाती उर्फ असद पुत्र यासिन को ढेर कर दिया गया। यह हापुड़ के गढ़ मुक्तेश्वर का रहने वाला था, जिसके खिलाफ तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे।

इसके खालाफ लूट, डकैती और हत्या के कई ज्ञात मुकदमे दर्ज थे। आरोपी के खिलाफ यूपी, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में भी कई मुकदमें दर्ज थे। पुलिस ने इस आरोपी के खिलाफ एक लाख तक का इनाम घोषित किया हुआ था।

दरअसल, रविवार की सुबह हाईवे थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच भुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवनाई में दुर्दांत अपराधी फाती उर्फ असद को गोली लग गई। इसके बाद घायल अवस्था में इसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया। यह कुख्यात अपराधी छैमार गिरोह का सरगना था, जो मथुरा से वांछित चल रहा था। 

यह अंतर्राज्यीय गिरोह का सरगना था, इसके खिलाफ उत्तर प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में मुकदमे दर्ज थे। फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस की अपराध उन्मूलन के मामले में इस मुठभेड़ को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।