यूपी : पति ने ट्रक ड्राइवर को बेच दी पत्नी, लव मैरिज के बाद धोखेबाज निकला घरवाला

yupi-truck-driver-wife

मोदीनगर : यूपी के मोदीनगर की एक कॉलोनी निवासी युवती प्रेम में छली गई। युवती ने प्रेम विवाह किया और पति ने उसे ट्रक चालक को बेच दिया। ट्रक चालक ने महिला का सौदा कोलकाता में कर दिया। महिला किसी तरह ट्रक चालक के चंगुल से छुटकर मोदीनगर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नगर की एक कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय महिला के अनुसार लगभग सात वर्ष पूर्व सोशल मीडिया के द्वारा उसकी दोस्ती मेरठ के सरधना स्थित एक गांव निवासी गैरजातीय युवक से हो गई। दोनों ने प्रेम संबंध के बाद अप्रैल 2019 को मेरठ में कोर्ट मैरिज कर ली।

महिला का आरोप है कि पति ने अप्रैल 2023 में उसे मुजफ्फरनगर के पुरकाजी क्षेत्र निवासी ट्रक चालक को बेच दिया। ट्रक चालक ने महिला को जबरन नशीला दवाएं देकर दो साल तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया।

आरोप है कि ट्रक चालक ने महिला का कोलकाता में सौदा कर दिया और उसे बेचने के लिए जबरन कोलकाता ले जाने लगा। महिला पड़ोसियों की मदद से किसी तरह वहां से बच निकली और मोदीनगर पहुंचकर परिजनों के पास पहुंची।

महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर मामले की शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।