हिज्ब-उत-तहरीर मामले में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, तमिलनाडु में 10 ठिकानों पर छापेमारी

NIA

चेन्नई : राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने रविवार सुबह तमिलनाडु में एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी हिज्ब उत तहरीर मामले में की गई। एनआईए ने कार्रवाई के तहत इरोड जिले में भी दो ठिकानों पर छापेमारी की। इससे पहले एनआईए इस मामले में मध्य प्रदेश में भी छापेमारी कर चुकी है। हिज्ब उत तहरीर से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

एनआईए से जुड़े सूत्रों का कहना है कि तमिलनाडु में कुल 10 ठिकानों पर छापेमारी की गई और अभी भी कार्रवाई जारी है। गौरतलब है कि साल 2021 में एनआईए ने मदुरै से हिज्ब उत तहरीर मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने उस मामले में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ ही गैरकानूनी गतिविधि कानून के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपी की पहचान मोहम्मद इकबाल के रूप में हुई थी, जिसने सोशल मीडिया पर एक वर्ग विशेष को निशाना बनाते हुए आपत्तिजनक पोस्ट साझा किए थे, जिससे सार्वजनिक व्यवस्था के बिगड़ने का खतरा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *