मुंबई : नए साल के पहले दिन शेयर बाजार की हरे निशान में शुरुआत हुई है। हालांकि, खुलते ही बीएसई सेंसेक्स लाल और हरे निशान में ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स 99.38 अंक चढ़कर 78,251.76 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 20.55 अंकों की तेजी के साथ 23,665.35 पर कारोबार कर रहा है। शेयरों पर नजर डालें तो सन फार्मा, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक आदि में तेजी है। वहीं, गिरने वाले में नेस्ले, इंडसइंड बैंक, आईसीआईआई बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं।
आपको बता दें कि कल 2024 के आखिरी दिन सेंसेक्स में 109 अंकों की गिरावट रही थी जबकि निफ्टी लगभग स्थिर रहा था। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 109.12 अंक यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 78,139.01 पर बंद हुआ था। हालांकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी शुरुआती गिरावट से काफी हद तक उबरने में सफल रहा और अंत में 0.10 अंक की मामूली गिरावट के साथ 23,644.80 पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति 2024 में 77.66 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ी। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स आठ प्रतिशत से अधिक चढ़ा। विश्लेषकों ने कहा कि इस वर्ष में उतार-चढ़ाव के साथ तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच रस्साकशी देखी गई। दुनिया भर में अनिश्चितताओं के बावजूद भारतीय बाजारों ने बेहतरीन मुनाफा दिया। इस साल आठ अप्रैल को पहली बार बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 400 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया था।
एफआईआई की बिकवाली, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद बढ़ी वैश्विक अनिश्चितताओं और बढ़ती मुद्रास्फीति के चलते भारतीय बाजार में तेजी से गिरावट हुई। सिर्फ अक्टूबर में बीएसई सेंसेक्स 4,910.72 अंक यानी 5.82 प्रतिशत गिर गया।