व्हॉट्सऐप पर अनजान नंबरों से बार-बार आ रहे मैसेज? ये सिक्योरिटी फीचर करेगा आपकी मदद

Whatsapp-Group-RTo

नई दिल्ली : मैसेजिंज एप व्हॉट्सऐप का दुनियाभर में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। यह न केवल मैसेजिंग के लिए जाना जाता है बल्कि अपने एडवांस्ड सिक्योरिटी फीचर्स के लिए भी मशहूर है। हालांकि, ऐप में कई ऐसे सिक्योरिटी फीचर्स मौजूद हैं, जिनकी जानकारी बहुत कम लोगों को होती है। आज हम आपको व्हॉट्सऐप के एक ऐसे ही खास फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अनजान नंबरों से लगातार आ रहे मैसेज को रोकने में मदद करता है।

अगर आपको व्हॉट्सऐप पर बार-बार अनजान नंबरों से मैसेज आ रहे हैं, तो यह फीचर आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। व्हॉट्सऐप के Block Unknown Account Messages फीचर को खासतौर पर ऐसे ही मामलों के लिए डिजाइन किया गया है। आइए जानते हैं ये फीचर्स कैसे काम करता है।

व्हॉट्सऐप के इस फीचर का मुख्य उद्देश्य यूजर्स को अनजान नंबरों से लगातार आने वाले मैसेज से बचाना है। हालांकि, यह फीचर एक-दो मैसेज आने पर एक्टिव नहीं होता। लेकिन जब किसी अनजान नंबर से बार-बार और बड़ी मात्रा में मैसेज आने लगते हैं, तब यह फीचर सक्रिय होकर काम करता है।

इस फीचर को ऑन करने का तरीका

  • सबसे पहले अपने फोन में व्हॉट्सऐप ऐप को ओपन करें।
  • ऐप की राइट साइड में दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें और “सेटिंग्स” ऑप्शन को चुनें।
  • सेटिंग्स में “प्राइवेसी” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • प्राइवेसी सेटिंग्स में नीचे स्क्रॉल करें और “एडवांस्ड” ऑप्शन पर जाएं।
  • एडवांस्ड सेक्शन में सबसे ऊपर आपको यह फीचर दिखाई देगा। इसे ऑन करने के लिए टॉगल स्विच को चालू कर दें।

यह फीचर खासतौर पर इसलिए डिजाइन किया गया है ताकि यूजर्स का व्हॉट्सऐप अकाउंट सुरक्षित रहे। इस फीचर को ऑन करने का मतलब यह नहीं है कि हर अनजान नंबर से आने वाला मैसेज ब्लॉक हो जाएगा। यह केवल उन्हीं मैसेज को ब्लॉक करता है, जिन्हें किसी अनजान नंबर से बार-बार और बड़ी मात्रा में भेजा जा रहा हो।

यह फीचर न केवल स्पैम मैसेज से राहत दिलाएगा, बल्कि यूजर्स को अनजान नंबरों से जुड़े संभावित फ्रॉड और साइबर खतरों से भी बचाएगा। इसके अलावा, यह फीचर आपकी प्राइवेसी को मजबूत करता है, जिससे व्हॉट्सऐप पर आपका अनुभव और भी सुरक्षित हो जाता है।