धनबाद : कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह गुरुवार को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंची। जहां पेडियाट्रिक यूनिट-2 में गंभीर बीमारी से ग्रसित बच्चों से मुलाकात किया।
बताते चले कि हाइपोप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित लोदना के 10 वर्षीय सिद्धार्थ भगत की मदद के लिए रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह एसएनएमएमसीएच पहुंची थी। सिद्धार्थ पिछले कई दिनों से एसएनएमएमसीएच के पीडियाट्रिक विभाग में भर्ती है। परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है. इसकी जानकारी मिलने पर रागिनी सिंह ने अस्पताल पहुंचकर बच्चे का हालचाल जाना व परिवार को आर्थिक सहायता दी थी. चिकित्सकों से बच्चे को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की मांग की.
बता दें कि हाइपोप्लास्टिक एनीमिया में बोन मैरो की वे कोशिकाएं (स्टेम सेल) नष्ट हो जाती हैं, जो आगे चलकर परिपक्व रक्त कोशिकाओं और प्लेटलेट में विकसित होती हैं. इससे बोन मैरो काम करना बंद कर देता है. (रिपोर्ट : अमन्य सुरेश : 8340184438)