झारखंड : बिजली अधिकारी बन कर ठगी करने वाले चार साइबर आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

Jamatara-Bijli

जामताड़ा : बिजली बिल जमा नहीं करने तथा बिजली लाइन काटने का मैसेज देकर तथा खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताकर साइबर ठगी करने वाले चार साइबर आरोपी को जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस की.

बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक देवेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में एसआई बिनोद सिंह, एएसआई स्टेनली हेम्ब्रम एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए नारायणपुर थाना अंतर्गत बांसपहाड़ी स्थित जंगल-पहाड़ के पास साइबर आरोपियों के विरुद्ध छापेमारी की गयी. इस दौरान चार साइबर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया है. 

इसमें बांसपहाड़ी का सागर उर्फ सागर नायक (स्थायी पता- ग्राम गादला, जिला- मुजफ्फरनगर, यूपी), करमाटांड़ थाना क्षेत्र का महेशपुर निवासी पवन कुमार मंडल, सिकरपोसनी गांव का मनोज कुमार मंडल व अलगचुंवा गांव का समद अंसारी उर्फ सहमत अंसारी शामिल है. इन सभी के पास से 10 मोबाइल, 14 सिम व एक बाइक को जब्त किया गया. 

इस सबंध में इन सभी के विरुद्ध जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 26/2025, धारा 111(2) /317(2) /317(4) /318(4)/ 319(2)/ 336(3)/ 338/ 340/ 21/ 3(5) बीएनएस 2023 व 66(बी) (सी) (डी) आईटी.एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है. गिरफ्तार साइबर आरोपी में प्राथमिकी अभियुक्त मनोज मंडल पूर्व में भी साइबर अपराध थाना कांड संख्या 43/2021 में आरोप पत्रित है. 

बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार साइबर ठगों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता था. मौके पर डीएसपी चंद्रशेखर, साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो, इंस्पेक्टर बिहारी मरांडी सहित अन्य थे.