बिहार : राजधानी में कारोबारी के घर से 1.26 करोड़ की लूट, बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम

Bihar-Patna

पटना : राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। मामला पटना के अगमकुंआ थाना क्षेत्र स्थित नालंदा कॉलोनी की है। घर मालिक संतोष प्रकाश का कहना है कि लगभग 1.26 करोड़ की लूट हुई है। पुलिस का कहना है कि घर के सदस्यों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट की गई  है।

घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि दिन में लगभग 10:30 बजे अगमकुओं थाना क्षेत्र के धनुकी मोड़ स्थित नालंदा कॉलनी में रहने वाले स्व० रामाकांत प्रसाद के पुत्र संतोष प्रकाश के घर में घुसकर 05 अज्ञात अपराधी घुस गए। घर में घुसते ही परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर घर में रखा लगभग 1.25 करोड़ का जेवर और नगद-1.25 लाख रूपया लूटकर घर से फरार हो गये। 

अपराधियों के जाते ही संतोष प्रकाश ने घटना की सूचना थाना को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। जांच के लिए तत्काल डॉग स्कावाईड और एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। इस संबंध में संतोष प्रकाश ने अगमकुआँ, थाना में लिखित आवेदन दिया है, जिसके आधार पर थाना कांड सं0-290/25, के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है कि लूट की घटना मोटर पार्ट्स कारोबारी संतोष प्रकाश के घर में हुई है।अपराधियों के जाने के बाद पीड़ित ने अगमकुंआ थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद घटना स्थल पर पूर्वी एसपी डॉ के रामदास सहित अगमकुंआ थाना पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच अपराधियों को चिन्हित करने में जुटी है।