मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जिले के मीनापुर प्रखंड अंतर्गत रामपुरमनी गांव में बुधवार को भीषण आग लगने की घटना ने पूरे गांव को दहला दिया. आग की चपेट में आकर चार मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा घर राख हो गए. गांव में चीख-पुकार और मातम का माहौल है.
मिली जानकारी के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि लोग संभल भी नहीं पाए. लपटों के बीच चार बच्चे फंस गए और उन्हें बचाया नहीं जा सका. मृत बच्चों में तीन एक ही परिवार से बताए जा रहे हैं. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन आग की भयावहता इतनी थी कि कुछ नहीं किया जा सका.
आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है. हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट या किसी चूल्हे से फैल सकती है. दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. वहीं, प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है और राहत व बचाव कार्य जारी है.
गांव की स्थिति बेहद मार्मिक हो गई है. परिजन अपने बच्चों के शवों को देखकर बेसुध हो जा रहे हैं. स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत देने की बात कही गई है.