उत्तराखंड : छात्र को स्‍कूल के बाहर से ले गए साथी, कुछ घंटे बाद झाड़ियों में मिली लाश

Uttrakhand-Chatraa

रुद्रपुर : अंकित के घर से गुरुकुल स्कूल की दूरी करीब सौ मीटर है, जहां पहुंचकर भी वह गेट के अंदर नहीं गया और मौत ने उसे अपनी आगोश में खींच लिया। स्कूल गेट पर ही उसके चार-पांच साथी उस पर दबाव बनाकर स्कूल बैग घर में रखवा कर रैली के बहाने साथ ले गए।

इसके कुछ घंटे बाद करीब दो किलोमीटर दूर झाड़ियों में उसकी लाश मिली। ऐसे में आशंका है कि कहीं हत्या आपसी विवाद में तो नहीं की गई। हालांकि पुलिस की जांच में मृत्यु की वजह का पता चल पाएगा। पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है। फिर भी पुलिस इस घटना में उठने वाले सवालों में उलझ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है।

ट्रांजिट कैंप वार्ड चार आजाद नगर निवासी देवदत्त अपने बेटे अंकित को स्कूल के पास छोड़कर ड्यूटी के लिए आगे बढ़े कि उसके चार पांच साथी अंकित के साथ उसके कमरे पर गए और उसका स्कूली बैग रखवा दिया। रैली के बहाने उसे साथ ले गए। अंकित के पिता का गांव में गांव में किसी से रंजिश नहीं है। दो दिन पहले अंकित व उसके छोटे भाई मां के साथ यहां आए थे।