नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पीएमओ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति को लेकर PMO में बैठक चल रही है. इस बैठक में पीएम मोदी और राहुल गांधी के अलावा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना भी मौजूद हैं. सीबीआई के डायरेक्टर की नियुक्ति कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) करती है.
इस उच्च-स्तरीय समिति में प्रधानमंत्री, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और लोकसभा के विपक्ष के नेता शामिल होते हैं. यह कमेटी सीबीआई के डायरेक्टर के पद के लिए किसी एक नाम पर मुहर लगाती है. इस समय सीबीआई के डायरेक्टर प्रवीण सूद हैं. उनका कार्यकाल 25 मई को खत्म होने वाला है. इसके बाद देश का अगला सीबीआई निदेश कौन होगा, इस पर मंथन जारी है.