बिहार : ‘बर्निंग ट्रेन’ बनने से बची कोसी एक्सप्रेस, एसी कोच में भरा धुआं

Bihar-Burning-Train-Kosi-Express

सहरसा : शनिवार की सुबह सहरसा से पटना से हटिया जा रही 18626 कोसी एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार बनने से बाल-बाल बच गई. सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से खुलने पर पता चला कि ट्रेन की एक एसी बोगी में पूरा धुंआं भरा हुआ है. ट्रेन में आग लगने की बात फैली तो यात्री ने चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोका.

शनिवार की सुबह कोसी एक्सप्रेस ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन अपने निर्धारित समय से 20 मिनट विलंब से पहुंची थी. जब ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से खुली तो होम सिग्नल पर किसी यात्री ने चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोक दिया. पता चला कि एसी बोगी में आग लगी है.

यात्रियों को मालूम हुआ कि एसी बी-1 कोच पूरा धुआं से भर गया था. यात्री भाग कर दूसरे कोच में पहुंचे . 20 मिनट तक ट्रेन होम सिग्नल पर रुकी रही. ट्रेन में तैनात कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. आग लगने की घटना की वजह से एसी कोच में अंधेरा छा गया और एसी ने काम करना बंद कर दिया.

वहीं आनन-फानन में तत्काल उस कोच के यात्री को दूसरी बोगी में शिफ्ट किया गया. खबर लिखे जाने तक कोपरिया स्टेशन पर कोसी एक्सप्रेस काफी देर तक रोक दी गई थी.