मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर के मक्का कारोबारी दीपक शाह को लूट के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी। गोली सीने के आर पार हो गई। दीपक शाह को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बाइक सवार अपराधी वारदात को अंजाम फरार हो गए। घटना वैशाली जिले चिकनौटा के पास की है।
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के मक्का कारोबारी को वैशाली जिले के बलिगांव थाने के चिकनौटा के पास अपराधियों ने घेर कर लूट पाट किया। विरोध करने पर अपराधियो ने दीपक शाह के सीने में गोली मार दिया। गंभीर हालत में परिजनों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है। दीपक शाह मिश्रौलिया के रहने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि वैशाली जिले के बलिगांव थाने के चिकनौटा में एनएच 28 पर गुरुवार की रात सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया निवासी मक्का कारोबारी दीपक शाह से लूटपाट की गई। दीपक ताजपुर से अनाज बेचकर घर लौट रहे थे। गोली लगते ही वे खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर गए। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। गोली दीपक के सीने में लगी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
घायल की पत्नी ने बताया कि उनके पति घर से मक्का लेकर बेचने गए थे। घर लौटने के दौरान चिकनौटा गांव के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने घेर लिया। लूटपाट का विरोध करने पर गोली मार दिया और 20 हजार रुपये लूट लिया।
एक ग्रामीण ने बताया कि तीन अपराधी घेर कर रुपया मांगने लगा। जब दीपक ने विरोध किया तो रुपया छीन कर गोली मार दिया। गोली लगने के बाद किसी तरह बाइक चलाकर एक दुकान पर गए वहां से परिजनों को गोली लग जाने की सूचना दिए। जानकारी मिलते ही परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की। बेहोश होने के कारण पुलिस दीपक शाह का बयान नहीं ले पाए और वापस चले गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि बिहार में पिछले कुछ समय से अपराध तेजी से बढ़ा है। गुरुवार को पटना के पालीगंज अनुमंडल के रानीतालाब थानाक्षेत्र के धाना गांव में अपराधियों ने घर के बाहर बगीचे में टहल रहे बालू कारोबारी रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पहले अभी हाल में ही बिजनेसमैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।