बिहार : चलती ट्रेन के गेट पर रील बनाना पड़ा भारी, किशोर का पैर कटकर हुआ अलग

Bihar-Saasaram

रोहतास : बिहार के सासाराम रेलवे स्टेशन के पास एक हादसा हो गया है। यहां एक किशोर का एक पैर ट्रेन की चपेट में आने की वजह से पूरी तरह कट गया। ये किशोर ट्रेन के गेट पर खड़े होकर स्टंट कर रहा था और रील बनाने की कोशिश कर रहा था। किशोर की उम्र महज 13 से 14 साल बताई जा रही है।

सासाराम रेलवे स्टेशन के पास एक पैसेंजर ट्रेन में गेट पर खड़े होकर स्टंट करना एक किशोर को भारी पड़ गया और पैर फिसलने से वह पटरी के अंदर चला गया। इस दौरान उसका एक पैर पूरी तरह से कट गया। RPF के जवानों ने 13-14 साल के इस किशोर को उठाकर सासाराम के सदर अस्पताल पहुंचाया। उसके कटे हुए पैर को भी बोरी में भरकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

घायल किशोर की पहचान तिलौथू के रहने वाले शहजादा के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह अपने गांव से रील बनाने के उद्देश्य से ही सासाराम आया और सासाराम से आरा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के गेट के पायदान पर खड़ा होकर चलती ट्रेन में रील बनाने लगा।

इसी बीच संतुलन बिगड़ने से उसका पैर फिसल गया और उछल कूद करने के चक्कर में वह पटरी के नीचे चला गया। जिसमें उसका एक पैर पूरी तरह से कटकर अलग हो गया। सासाराम के सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि रील बनाने के चक्कर में पहले भी कई लोग हादसे का शिकार हुए हैं और कई लोगों ने जान भी गंवाई है। रील बनाने का ये शौक जानलेवा भी हो सकता है, ये बात यूथ को समझने की जरूरत है। कुछ पल के आनंद के लिए जान को जोखिम में डालना सही बात नहीं है। युवाओं को ये बात समझनी होगी।