जम्मू से आ रहा अमित शाह का विमान खराब मौसम के कारण जयपुर डायवर्ट

amit-shah-flight

जयपुर : दिल्ली में अचानक बिगड़े मौसम के चलते सोमवार शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का विशेष विमान जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। शाह जम्मू से दिल्ली लौट रहे थे, लेकिन एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने सुरक्षा कारणों से विमान को जयपुर भेज दिया। खबर लिखे जाने तक गृहमंत्री विमान के अंदर ही मौजूद थे।

सूत्रों के अनुसार, सोमवार शाम 7 बजकर 54 मिनट पर गृहमंत्री का विमान जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतरा। जैसे ही विमान ने जयपुर में लैंड किया, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मुख्य सचिव और डीजीपी स्वयं एयरपोर्ट पहुंचे और शाह का स्वागत किया।

एयरपोर्ट सूत्रों ने पहले बताया कि गृहमंत्री का विमान 10 से 15 मिनट के भीतर दिल्ली के लिए उड़ान भर सकता है। ट्रैफिक कंट्रोल रूम से आवश्यक क्लीयरेंस भी मिल चुका है। हालांकि मौसम में सुधार के बाद शाह दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को जम्मू के आधिकारिक दौरे पर थे। वहां से उन्होंने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के विशेष विमान से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम की वजह से विमान को सीधे लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली।

इससे पहले जयपुर एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया था। गृहमंत्री की सुरक्षा को लेकर सभी एजेंसियां चौकस बनी रहीं। मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही थी।