सुपौल : बिहार के सुपौल जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां नदी में नाव पलटने के कारण कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, नाव पर कुल 11 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों ने इनमें से 7 लोगों को बचा लिया जबकि 3 लोग अब भी लापता हैं। एक महिला की डूबने से मौत हो गई है। लापता लोगों की तलाश में एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान चला रही है।
सुपौल में हुए इस हादसे को लेकर जानकारी मिली है कि नाव पर सवार सभी लोग नदी के उस पार मजदूरी कर अपने-अपने घरों को लौट रहे थे…तभी इनकी नाव हादसे की शिकार हो गई…हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने नदी में कूदकर डूब रही महिलाओं को बचाने की कोशिश की।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, ये घटना सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र के बेलापट्टी में हुई है। मंगलवार को शाम में हुए नाव हादसे मे एक महिला की मौत हो गई। नाव पर कुल 11 लोग सवार थे। इनमें से 3 लोग अब भी लापता हैं जबकि 7 लोगों को बचा लिया गया है। सुपौल जिले में नदी में नाव पलटने के हादसे की खबर सामने आते ही प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है। लापता लोगों की तलाश में एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया है।
दूसरी ओर बिहार के सारण जिले में भी मंगलवार को चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये घटना सारण के गड़खा थाना क्षेत्र के मरीचा ठिकहा गांव में हुई है। मंगलवार दोपहर सभी बच्चे नहाने के लिए गांव के तलाब में गए थे।
नहाते समय वे धीरे-धीरे गहरे पानी में चले गए और एक-एक कर सभी डूब गए। पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घंटों तक मेहनत करने के बाद चारों बच्चों के शव को बाहर निकाला गया। जरूरी कार्रवाई पूरी करने के बाद बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।