IND W vs PAK W : भारत ने 88 रन से पाकिस्तान को हराया, क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा को तीन-तीन विकेट

India-pakistan-Match

कोलंबो : भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराकर महिला विश्व कप में अपना अभियान जारी रखा है। रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 247 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। भारत के लिए इस मैच में क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि स्नेह राणा को दो सफलताएं मिलीं।

भारत ने महिला विश्व कप के मुकाबले में पाकिस्तान को 248 रनों का लक्ष्य दिया है। पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की पारी 50 ओवर में 247 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की बल्लेबाजी इस मैच में कुछ खास नहीं रही और कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका। भारत के लिए हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। उन्होंने 65 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्के लगाया।

भारत के लिए हरलीन के अलावा जेमिमा रॉड्रिग्ज ने 32, प्रतिका रावल ने 31, स्मृति मंधाना ने 23, दीप्ति शर्मा ने 25, स्नेह राणा ने 20, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 19, क्रांति गौड़ ने 8 और श्री चरनी ने 1 रन बनाया, जबकि ऋचा घोष 20 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाकर नाबाद रहीं। पाकिस्तान की ओर से डियाना बेग ने चार विकेट लिए, जबकि सादिया इकबाल और कप्तान फातिमा सना ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, रमीन शमीम और नाशरा संधू को एक-एक विकेट मिला।

भारत और पाकिस्तान के बीच महिला विश्व कप का मुकाबला कीड़ों के कारण रोकना पड़ा है। मैदान पर काफी कीड़े हैं जिस कारण खिलाड़ियों को खेलने में दिक्कतें हो रही हैं। यह दूसरी बार है जब इस कारण मैच रुका है। इससे पहले भी कुछ देर के लिए मुकाबला रोकना पड़ा था। अब मैदानकर्मी कीड़ों को भगाने के लिए स्प्रे छिड़क रहे हैं। भारत ने 34 ओवर की समाप्ति तक चार विकेट पर 154 रन बनाए हैं। फिलहाल जेमिमा रॉड्रिग्ज 28 और दीप्ति शर्मा दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

महिला वनडे विश्व कप के मुकाबले के दौरान भारतीय महिला खिलाड़ियों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ नो हैंडशेक नीति बरकरार रखी है। मैच में टॉस के दौरान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाए।

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ महिला वनडे विश्व कप के मुकाबले में टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया है। भारत ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि अमनजोत कौर बीमार हैं जिस कारण वह आज के मैच में नहीं खेल सकेंगी और उनकी जगह रेणुका सिंह को मौका दिया गया है।

भारत : प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरनी।

पाकिस्तान : मुनीबा अली, सदफ शम्स, सिद्रा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिद्रा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डियाना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल।