औरंगाबाद : भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के बवाल से विधानसभा चुनाव 2025 की रणभेरी बजने से पहले बिहार की राजनीति में जबरदस्त हलचल मच गई है। ज्योति के इस हंगामे से पवन सिंह की विधानसभा तक की राह में संकट के काले बादल मंडराने लगे हैं। ज्योति सिंह के आरोपों ने पवन को बैकफुट पर लाने के आसार और भी मजबूत कर दिए हैं।
दरअसल, 2024 के लोकसभा चुनाव में जब पवन सिंह काराकाट सीट से मैदान में उतरे थे, तब ज्योति सिंह ने हर विवाद को नजरअंदाज करते हुए हमसाया बनकर उनका पूरा साथ दिया था। चुनाव के बाद भले ही दोनों के बीच अंदरूनी तनाव बना रहा, लेकिन किसी ने भी सार्वजनिक तौर पर इस पर कुछ नहीं कहा।
चुनाव के बाद ज्योति सिंह खुद भी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में थीं। वे पवन सिंह की ओर से रोहतास और औरंगाबाद जिलों में लोगों के सुख-दुख में शामिल होती रहीं और लगातार सक्रिय रहीं। लेकिन हाल ही में पवन सिंह के भाजपा में दोबारा वापसी के बाद हालात बदल गए। ज्योति सिंह ने ऐलान किया कि वे पवन सिंह से मिलने लखनऊ स्थित उनके घर जाएंगी। ऐलान के मुताबिक वे रविवार को लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित फ्लैट पर पहुंचीं, लेकिन वहां पवन सिंह के बजाय यूपी पुलिस मौजूद थी। पुलिस ने ज्योति को पवन के फ्लैट में प्रवेश करने से रोक दिया। इसी बात को लेकर ज्योति ने मौके पर ही भारी बवाल किया और सोशल मीडिया पर लाइव आकर रोते हुए अपना दर्द बयां किया।
बवाल के दौरान ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मैंने लोकसभा चुनाव में पवन का हर कदम पर साथ दिया था। लोगों से उनके लिए वोट मांगे, लेकिन अब मुझे ही अपमानित किया जा रहा है। मुझे उनके घर से बेदखल कर दिया गया। यूपी पुलिस से मेरा अपमान कराया गया। यह अपमान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि हर बहू और पत्नी का है। अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगी।
इस विवाद ने पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच चल रहे तनाव को सार्वजनिक कर दिया है। विधानसभा चुनाव से पहले यह विवाद खुलने से पवन सिंह की राजनीतिक सेहत पर असर पड़ना लगभग तय माना जा रहा है। गौरतलब है कि भाजपा में वापसी के बाद से ही पवन सिंह के भोजपुर जिले की किसी सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज थी। लेकिन ज्योति के इस बवाल ने उस चर्चा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। विरोधियों को अब बैठे-बिठाए एक बड़ा मुद्दा मिल गया है। अगर पवन सिंह चुनाव मैदान में उतरते हैं, तो विरोधी दल ज्योति सिंह के आरोपों को जोरदार तरीके से उठाकर उन्हें बैकफुट पर लाने की पूरी कोशिश करेंगे।
राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि पवन के विरोधी दल अब ज्योति सिंह को अपने पाले में लाने की कोशिश करेंगे। अगर ऐसा हुआ, तो वे उसी सीट से चुनाव लड़ सकती हैं, जहां से पवन सिंह उतरने की तैयारी कर रहे हैं।फिलहाल, ज्योति के बवाल के बाद बिहार की राजनीति में नई हलचल मच गई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि राजनीति का यह ऊंट किस करवट बैठेगा।