झारखंड : हजारीबाग पुलिस ने कुख्यात इनामी दानिश को दबोचा, हत्या-फिरौती और गोलीबारी में नामजद 

Jharkhand-Police-Hazaribag-Arrest-Danish

हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग पुलिस ने नगवा हवाई अड्डा के पास छापेमारी कर बिहार के गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के रमना मोहल्ला निवासी कुख्यात अपराधी और 50 हजार का इनामी दानिश इकबाल (23 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने इस बात की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की। एसपी ने बताया कि दानिश हत्या, लूट, रंगदारी, फिरौती, अपहरण और गोलीबारी जैसे कई संगीन अपराधों में शामिल रहा है तथा बिहार और झारखंड पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी।

चार फोन, 11 सिम कार्ड, फर्जी आधार-पैन कार्ड बरामद : गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा। तलाशी में चार मोबाइल फोन, 11 सिम कार्ड, फर्जी आधार-पैन कार्ड, राउटर और नोटबुक बरामद किए गए। पूछताछ में दानिश ने उत्तम यादव, शक्ति गिरी उर्फ साईको टाइगर और फोटो खान समेत अन्य अपराधियों के साथ संगठित गिरोह चलाने की बात स्वीकार की। वह उदय साव हत्या कांड (हजारीबाग) और अनवर अली हत्या कांड (गया) सहित कई गंभीर मामलों में वांछित था।

घेराबंदी कर दानिश को दबोचा गया : हजारीबाग पुलिस की एक विशेष टीम ने देर रात नगवा हवाई अड्डा के पास घेराबंदी कर दानिश को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान दानिश ने कई सनसनीखेज खुलासे किए। उसने बताया कि वह उत्तम यादव, शक्ति गिरी उर्फ साईको टाइगर और फोटो खान जैसे कुख्यात अपराधियों के साथ मिलकर संगठित गिरोह चलाता था। यह गिरोह हजारीबाग, गया, और औरंगाबाद समेत सीमावर्ती जिलों में फिरौती, लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देता था।

कई आपराधिक मामलों में वांछित अपराधी था : एसपी ने बताया कि दानिश उदय साव हत्या कांड (हजारीबाग) और अनवर अली हत्या कांड (गया) सहित कई आपराधिक मामलों में वांछित अपराधी था। पुलिस को शक है कि वह बिहार और झारखंड के कई अन्य कांडों में भी शामिल रहा है। एसपी ने बताया कि उन्होंने बताया कि अब पुलिस उसकी अपराधी टीम के अन्य सदस्यों और सहयोगियों की पहचान कर रही है, ताकि पूरे गिरोह को जड़ से खत्म किया जा सके।