धनबाद : पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गोली लगने से घायल

DHN-Police-Encounter

धनबाद : झारखंड में धनबाद जिला अंतर्गत बाघमारा अनुमंडल के तेतुलमारी थाना क्षेत्र में सोमवार-मंगलवार की बीती रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह घटना तिलाताड़ जंगल स्थित वाटर प्लांट के पास की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : जमशेदपुर का कुख्यात भानु मांझी मुठभेड़ में घायल, धनबाद पुलिस ने मारी गोली; अस्पताल में भर्ती

सूत्रों के अनुसार, कुछ अपराधी वहां बैठकर खाना-पीना कर रहे थे। इस बीच पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर तेतुलमारी थाना की पीसीआर टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही बदमाश भानु मांझी ने पीसीआर वाहन पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।

फिलहाल पुलिस ने घटना स्थल को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए जाने की जानकारी मिल रही है। हालांकि, पूरे मामले की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मौके पर SSP प्रभात कुमार, ग्रामीण SP कपिल चौधरी,  सिटी SP ऋत्विक श्रीवास्तव, समेत कई थाना प्रभारी समेत पुलिस बल घटनास्थल पर कैंप किये हुए है।

मालूम हो कि भानु मांझी झारखंड के इस्पात नगरी जमशेदपुर में आतंक का पर्याय बना हुआ है। भानु मांझी गिरोह लंबे समय से शहर के कारोबारियों से रंगदारी मांगने और डराने-धमकाने में सक्रिय बताया जाता है। कोयलांचल में भी अपने आपराधिक मंसूबों को विस्तार देने की मंशा से धनबाद के कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के साथ तालमेल करने की सूचना है। इन दिनों जमशेदपुर में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई में भानु मांझी गिरोह के कई अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके है। ऐसे में पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए वह धनबाद में छिपा हुआ था।