जम्मू/श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों पर चुनाव उस समय और दिलचस्प हो गया जब दो निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में आ गए। ये तेलंगाना और महाराष्ट्र से ताल्लुक रखते हैं। उधर, कांग्रेस के चुनाव लड़ने से पीछे हट जाने से नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने अंतिम क्षणों में चौथी सीट पर भी अपना उम्मीदवार उतार दिया। भाजपा तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है। सभी नौ प्रत्याशियों ने नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को अपने पर्चे दाखिल कर दिए।
भारतीय चुनाव आयोग ने चार सीटों पर चुनाव के लिए तीन अधिसूचनाएं जारी की हैं। इनके आधार पर ही नामांकन दाखिल किए गए। पहली अधिसूचना के तहत भाजपा के डॉ. अली मोहम्मद मीर, नेकां के चौधरी मोहम्मद रमजान और निर्दलीय प्रभाकर दादा ने अपना-अपना पर्चा भरा है। दूसरी अधिसूचना के आधार पर भाजपा के राकेश महाजन और नेकां के सज्जाद अहमद किचलू ने नामांकन किया है।
तीसरी अधिसूचना में भाजपा के सत पाल शर्मा, नेकां के इमरान नबी डार व गुरबिंदर सिंह उर्फ शम्मी ओबेरॉय के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी कांते सयाना ने भी नामांकन किया है। नागरिक सचिवालय में कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया पूरी की गई।
भाजपा ने 28 विधायकों के साथ प्रत्याशियों के नामांकन का दावा किया था। नामांकन से पहले सुबह 10 बजे केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और भाजपा नेताओं ने सभा की। भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान ही करीब 12 बजे नेकां के उम्मीदवार पार्टी नेता नासिर असलम वानी, तनवीर सादिक और सकीना इत्तू के साथ नागरिक सचिवालय पहुंचे।
करीब दो बजे सचिवालय से बाहर निकले सादिक तनवीर ने स्पष्ट कर दिया कि नेकां चौथे प्रत्याशी को भी उतारेगी। नामांकन का समय समाप्त होने से 15 मिनट पहले तीसरी अधिसूचना में ही पार्टी के चौथे उम्मीदवार इमरान नबी का पर्चा जमा किया गया।
कांग्रेस से सीट पर कोई समझौता न हो पाने के कारण नेकां ने अंतिम समय में इमरान नबी डार को चौथी सीट पर उम्मीदवार बनाते हुए पर्चा भरवाया। नामांकन पत्रों की छंटनी मंगलवार को है। उसके बाद अंतिम प्रत्याशियों के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे।