झारखंड : भाजपा ने बाबूलाल पर खेला दांव, हेमंत सोरेन ने घाटशिला में उतारा सोमेश को

Jharkhand-JMM

रांची : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पार्टी ने इस बार सोमेश सोरेन को मैदान में उतारा है। झामुमो के इस फैसले के साथ ही उपचुनाव का मुकाबला दिलचस्प हो गया है, क्योंकि भाजपा पहले ही बाबूलाल सोरेन को उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। 

झामुमो ने सोमेश सोरेन पर भरोसा जताते हुए कहा है कि वे संगठन के मजबूत कार्यकर्ता हैं और घाटशिला क्षेत्र की जनता से उनका गहरा जुड़ाव है। पार्टी को उम्मीद है कि वे इस बार मतदाताओं के बीच विकास, पहचान और जनसंपर्क के मुद्दे पर जीत दर्ज करेंगे।

झारखंड की सियासत में एक बार फिर घाटशिला विधानसभा सीट सुर्खियों में है। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी उपचुनाव के लिए पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बाबूलाल इससे पहले भी इसी सीट से चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि जीत अब तक उनसे दूर रही है।

भाजपा संगठन ने बाबूलाल के नाम पर मुहर लगाते हुए साफ संकेत दिया है कि पार्टी इस उपचुनाव में पूरी ताकत झोंकने के मूड में है। पिछली बार झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के रामदास सोरेन ने बाबूलाल को हराया था। वर्ष 2019 के चुनाव में रामदास को 98,356 वोट, जबकि बाबूलाल को 75,910 वोट मिले थे।

चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीखें तय कर दी हैं। 11 नवंबर 2025 को मतदान होगा और 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी।