पंकज धीर के बाद इस दिग्गज अभिनेत्री का निधन, दी श्रद्धांजलि

Akshay-Kumar

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता और बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में कर्ण का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले पंकज धीर अब इस दुनिया में नहीं रहे। आज ही यानी 15 अक्तूबर को 11.30 पर अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

अब इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर है। दिग्गज अभिनेत्री और डंसर मधुमती ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने 87 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली। पंकज धीर के बाद मधुमती के निधन की खबर ने सभी  को स्तब्ध कर दिया है। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी उनके साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर मधुमती के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘मेरी पहली गुरु। मुझे डांस के बारे में जो कुछ भी पता है, वह सब मैंने आपके चरणों में सीखा है, मधुमती जी। उनकी अदा, उनके एक्सप्रेशन में उनकी याद हमेशा साथ रहेगी। ओम शांति।’

अभिनेता बिंदु दारा सिंह ने भी मधुमती को श्रद्धांजलि दी है। बिंदु ने एक पोस्ट के जरिए दिग्गज अभिनेत्री को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- ‘हमारी टीचर और मार्गदर्शक मधुमती जी की आत्मा को शांति मिले। हम में से कई लोगों ने इस महान हस्ती से डांस सीखा और उनके प्यार और आशीर्वाद से भरपूर एक सुंदर जीवन जिया।’

मधुमती ने कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘आंखें’, ‘टावर हाउस’, ‘शिकारी’ और ‘मुझे जीने दो’ जैसी फिल्में शामिल हैं। मधुमती को बचपन से ही नृत्य का शौक था। उन्होंने भरतनाट्यम, कथक, मणिपुरी और कथकली जैसे शास्त्रीय नृत्य सीखे और फिर कई कलाकारों को भी इस कला को सीखने में मदद की। कई गानों में मधुमती का प्रदर्शन भी सुपरहिट रहा।

मधुमती ने 19 साल की उम्र में डांसर दीपक मनोहर से शादी की, जो उनसे उम्र में काफी बड़े थे। इतना ही नहीं, दीपक मनोहर चार बच्चों के पिता भी थे। दीपक मनोहर की पहली पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था, जिसके बाद मधुमती उनसे प्यार करने लगीं। अभिनेत्री की माँ इस रिश्ते से नाखुश थीं, लेकिन मधुमती ने फिर भी दीपक मनोहर से शादी की और अपना बाकी जीवन उनके साथ बिताया।