मुंबई : आप भी Meta कंपनी के Messenger App का इस्तेमाल करते हैं तो आज की ये खबर खास आप लोगों के लिए है. कंपनी ने हाल ही में इस बात की घोषणा की है कि जल्द मैसेंजर ऐप बंद होने वाला है और यूजर्स को अलर्ट करने के लिए नोटिफाई भी किया जा रहा है. 60 दिनों में ये ऐप पूरी तरह से काम करना बंद कर देगा, ऐप के बंद होने के बाद आप लोग Facebook की आधिकारिक साइट या फिर मैसेंजर डॉट कॉम के जरिए मैसेंजर का इस्तेमाल कर पाएंगे.
इस तारीख के बाद नहीं चलेगा ऐप : मेटा ने हाल ही में टेकक्रंच को बताया कि 15 दिसंबर से विंडोज और मैक के लिए मैसेंजर डेस्कटॉप ऐप (Messenger Desktop App) को बंद कर देगा. 15 दिसंबर के बाद आप लोग ऐप लॉग इन नहीं कर पाएंगे और जैसे ही आप मैसेंजर ऐप को एक्सेस करने की कोशिश करेंगे मैसेंजर आपको फेसबुक वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर देगा.
मैसेज का क्या होगा : ऐप के बंद हो जाने के बाद यूजर्स को इस बात की चिंता है कि उनकी चैट्स का क्या होगा? मेटा का कहना है कि चैट हिस्ट्री उपलब्ध रहेगी लेकिन केवल तभी जब आपने सिक्योर स्टोरेज ऑप्शन को ऑन किया होगा. ये फीचर आपकी एन्क्रिप्टेड चैट्स को सभी डिवाइस पर सेव और सिंक करने की सुविधा देता है.
ये फीचर ऑन है या नहीं, इस बात का पता लगाने के लिए ऐप की सेटिंग में प्राइवेंसी एंड सेफ्टी में जाकरएंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट पर जाएं. इसके बाद आपको मैसेज स्टोरेज पर टैप करें इस बात को चेक करना होगा कि यहां सिक्योर स्टोरेज ऑप्शन एक्टिव है या नहीं.