बिहार : ‘भिंड़ी’ के लिए हत्या, दुकानदार से 10 रुपए किलो भाव लगाने को कहा; इनकार पर मारी गोली

murder-nalanda-bihar

पटना : बिहार के नालंदा जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां छह महीना पहले भिंडी की कीमत को लेकर कुछ लोगों का एक बुजुर्ग से विवाद हो गया था. विवाद में बुजुर्ग के ऊपर आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया था, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गये थे. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वहीं अब इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, चिरू ओपी क्षेत्र के नेमचंद बाग गांव में 19 मई की सुबह चनीरक मांझी भिंडी बेच रहे थे. मृतक के छोटे भाई ने बताया कि भिंडी बेचने के दौरान ही गांव के ही अनिल केवट, सोनू केवट, अखिलेश यादव और बबन केवट ने भिंडी का दाम पूछा. मृतक के द्वारा भिंडी का मूल्य 20 रुपए प्रति किलो बताया गया, लेकिन इन सभी ने 10 रुपए किलो भिंडी देने की बात कही. इसके बाद चनीराक मांझी ने भिंडी बेचने से इनकार कर दिया. इसके बाद भिंडी खरीदने वाले सभी लोग वहां से लौट गए, लेकिन थोड़ी ही देर बाद करीब दो दर्जन लोगों को इकट्ठा कर लिया गया.

आरोपियों ने घर पर किया था हमला : आरोपियों के एकत्र होने के बाद लोगों ने चनीरक मांझी के घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान पहले फायरिंग की गई और उसके बाद लाठी डंडों से चनीरक मांझी के ऊपर हमला किया गया. इस घटना में चनिरक मांझी के सिर में गंभीर चोट लगी, साथ ही साथ उनके हाथ और पैर टूट गए. घायल होने के बाद उनके परिजनों ने उन्हें पहले कल्याण बीघा और फिर उसके बाद बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल में एडमिट कराया, जहां से उनको बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मई महीने से ही चल रहे इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात चनीरक मांझी ने दम तोड़ दिया.

छह महीने बाद बुजुर्ग की मौत : वहीं इस पूरी घटना में पुलिस ने कहा कि छह माह पहले दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. घटना में घायल अधेड़ की अब मौत हो गई है. बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के बाद दोनों ही पक्षों की तरफ से मामला दर्ज किया गया था. कई आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जा चुका है. पुलिस अब सुसंगत धाराओं में आगे की कार्रवाई कर रही है.