डब्ल्यूपीएल 2026 की मेगा नीलामी पूरी, कुल 67 खिलाड़ी बिके

WPL-Auction

नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के आगामी सत्र के लिए मेगा नीलामी आज संपन्न हुई। कुल 277 खिलाड़ी इस नीलामी में शामिल थे और कुल 67 खिलाड़ी बिके जिसमें से 23 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 सीजन के लिए मेगा नीलामी गुरुवार को पूरी हो गई है। इस नीलामी में 277 खिलाड़ी शामिल थे जिसमें से 67 खिलाड़ियों की बोली लगी। कुल 73 रिक्त स्थानों के लिए बोली लगाई गई, लेकिन इसमें पांच फ्रेंचाइजी ने 67 खिलाड़ियों को खरीदा जिसमें 23 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

इस नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत पर भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा बिकीं जिन्हें यूपी वारियर्स ने आरटीएम का इस्तेमाल कर 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा। इस नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी ने मिलाकर कुल 40.8 करोड़ रुपये खर्च किए। डब्ल्यूपीएल 2026 सीजन की शुरुआत नौ जनवरी से शुरू होगी जिसका फाइनल मुकाबला पांच फरवरी को खेला जाएगा।

सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली नीलामी में उतरीं जिनका आधार मूल्य 50 लाख रुपये है। हालांकि, पहले बार में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा और वह अनसोल्ड रहीं। न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन दूसरे नंबर पर आईं जिनका आधार मूल्य 50 लाख रुपये है। डिवाइन के लिए टीमों ने रुचि जताई जिनमें आरसीबी और गुजरात के बीच शामिल है।

इन दोनों फ्रेंचाइजी के बीच डिवाइन को लेने की होड़ दिखी। बीच में दिल्ली कैपिटल्स में दौड़ में शामिल हुई। गुजरात ने दो करोड़ रुपये की बोली लगाई और दिल्ली-आरसीबी पीछे हट गईं। डिवाइन को गुजरात जाएंट्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा।
भारत की दीप्ति शर्मा नीलामी में उतरीं जिनका आधार मूल्य 50 लाख रुपये है। उम्मीद की जा रही थी कि दीप्ति के लिए बड़ी बोली लगेगी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें आधार मूल्य पर लेने की इच्छा जताई। दीप्ति के लिए दिल्ली के अलावा किसी टीम ने रुचि नहीं जताई। हालांकि, यूपी वारियर्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया। 

दिल्ली ने यूपी के सामने दीप्ति को लेने के लिए 3.2 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा और यूपी वारियर्स ने दिल्ली का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। इस तरह यूपी ने दीप्ति को आरसीटीएम के जरिये 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा। यूपी ने नीलामी से पहले दीप्ति को रिलीज कर दिया था। लेकिन अब एक बार फिर वह डब्ल्यूपीएल में यूपी वारियर्स का प्रतिनिधित्व करेंगी।

अब अमेलिया केर आई जिनका आधार मूल्य 50 लाख रुपये है। अमेलिया को लेने के लिए मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स में जंग चली। मुंबई ने अमेलिया के लिए तीन करोड़ रुपये की बोली लगाई। इस तरह अमेलिया को मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल कराया। भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर आईं जिनका आधार मूल्य 40 लाख रुपये है। रेणुका को गुजरात जाएंट्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा।

सोफी एक्लेस्टोन का आधार मूल्य 50 लाख रुपये है। दिल्ली कैपिटल्स ने एक्लेस्टोन की 85 लाख रुपये की बोली लगाई। लेकिन यूपी वारियर्स ने आरटीएम का इस्तेमाल किया। दिल्ली ने यूपी के सामने 85 लाख रुपये का ही प्रस्ताव रखा जिसे यूपी वारियर्स ने स्वीकार किया। इस तरह यूपी ने आरटीएम के जरिये एक्लेस्टोन को टीम में दोबारा शामिल किया।

मेग लेनिंग का आधार मूल्य 50 लाख रुपये था। उन्हें लेने के लिए दिल्ली और यूपी के बीच होड़ देखने मिली। यूपी ने 1.90 करोड़ रुपये की बोली लगाई और दिल्ली पीछे हट गई। यूपी ने इस तरह लेनिंग को खरीदा। लॉरा वोलवार्ट का आधार मूल्य 30 लाख रुपये था। आरसीबी ने वोलवार्ट के लिए बोली की शुरुआत की और दिल्ली भी उन्हें लेने के लिए दौड़ में शामिल हुई। आरसीबी ने 90 लाख रुपये की बोली लगाई और दिल्ली पीछे हट गई, लेकिन जल्द ही तुरंत बोली में शामिल हुई। दिल्ली कैपिटल्स ने आखिर में वोलवार्ट को 1.10 करोड़ रुपये में वोलवार्ट को खरीदा।