रांची : झारखंड के पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे एंटी-क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान धनबाद पुलिस ने पश्चिम बंगाल आरक्षी भर्ती परीक्षा 2025 से जुड़े एक बड़े फर्जीवाड़ा रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मामले की जानकारी सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर दी।
सिटी एसपी ने बताया कि 29 नवम्बर की रात झरिया थाना क्षेत्र में तिसरा जाने वाली सड़क पर घनुवाडीह पुल के पास एक संदिग्ध स्कॉर्पियो (JH10BN2507) की जांच की गई। वाहन में बैठे लोगों से पूछताछ में पता चला कि एक संगठित गिरोह पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से अभ्यर्थियों को धनबाद लाकर गुप्त स्थान पर प्रश्नपत्र और नोट्स रटवा रहा था।
सूचना मिलते ही झरिया स्थित बंधन लॉज में छापेमारी की गई, जहां से पुलिस ने रैकेट को रंगे हाथ पकड़ लिया। छापेमारी में 17 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने बताया कि गिरोह अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और पहचान पत्र जब्त कर लेता था, ताकि वे पूरी तरह गिरोह पर निर्भर रहें।
पुलिस ने घटनास्थल से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया है। जिसमें 273 प्रवेश पत्र, दो रजिस्टर में लिखे परीक्षा प्रश्न, 67 मोबाइल फोन, 32 कलाई घड़ियाँ, अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र, आधार-पैन कार्ड, बैंक संबंधी दस्तावेज तथा अन्य डिजिटल सामग्री शामिल है। साथ ही फर्जीवाड़े में उपयोग की जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की गई है।
सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि यह एक संगठित नेटवर्क है जो अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर उन्हें परीक्षा में अवैध तरीके से सफलता दिलाने का वादा करता था। झरिया थाना में कांड संख्या 327/2025 के तहत बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच की जा रही है।
17 आरोपियों में पश्चिम बंगाल से मंजारुल हक मंडल , सफीकुल शेख, शमीम अख्तर मंडल, शाहीन शाह, आमीर सोहेल मंडल, किरण शेख,अबदुल्लाह शेख, बबलू मंडल, मो. अमीरूल मंडल, सैकलेन मंडल, सुमीत कुमार मंडल,चंदन चक्रवर्ती, शुभांकर मंडल, उज्ज्वल शेख,अरूप मंडल, धनबाद के ऋषि राज गोस्वामी, सोनू कुमार है।
