कोटा : राजस्थान के कोटा में शिव मंदिर में घुसकर मूर्तियों को खंडित करने के बाद हिंदू संगठनों का गुस्सा भड़क गया। बड़ी संख्या में बजरंग दल समेत कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता सड़क जाम कर प्रोटेस्ट करने लगे। बता दें कि शिव मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों को रविवार सुबह खंडित किया गया था जिससे गुस्साए हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर धरने पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध जताया।
कार्यकर्ताओं ने बाजार बंद कराने की कोशिश की जिसे पुलिस ने रोक दिया। कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा भी मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। मामला बिगड़ता देख अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी भी मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
मामला कोटा के गुमानपुरा थाना क्षेत्र के शॉपिंग सेंटर इलाके के पिपलेश्वर महादेव मंदिर का है। रविवार सुबह 6 बजे जब पुजारी आया तो मंदिर के आसपास शिव परिवार की मूर्तियां टूटी हुई मिलीं। भगवान को पहनाई हुई पोशाकें जली हुई थीं। आज हिंदू संगठनों ने शॉपिंग सेंटर के रोड वाला बाजार बंद करने की चेतावनी दी है।
