झारखंड : धनबाद उपायुक्त ने किया प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव का स्वागत

Dhn-DC-SSp-PM-Sachio

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने आज दुर्गापुर एयरपोर्ट पर माननीय प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव सह राज्य के अतिथि डॉ प्रमोद कुमार मिश्रा का पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।

माननीय प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव आईआईटी‌ (आईएसएम) के शताब्दी स्थापना सप्ताह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होगें। इसका आयोजन बुधवार को आईआईटी (आईएसएम) के पेनमैन ऑडिटोरियम में किया जाएगा।

वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने भी प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव का स्वागत किया। मौके पर भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल के अलावा अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।