पुतिन के भारत दौरे से पहले दिल्ली में सिक्योरिटी टाइट, हाई-टेक कवच तैयार

vladimir-putin-india-visit

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार शाम को दिल्ली पहुंच रहे हैं. इस दौरान पुतिन का काफिला राजधानी की कई सड़कों से होकर गुजरेगा. इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. खासकर शुक्रवार को दिनभर नई दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों में लोगों को ट्रैफिक जाम और डायवर्जन से जूझना पड़ सकता है.

वहीं, सुरक्षा कारणों के चलते कुछ मेट्रो स्टेशनों पर भी थोड़े समय के लिए एंट्री-एग्जिट को भी रोका जा सकता है. बताया जा रहा है कि पुतिन की सुरक्षा कारणों से पुलिस अधिकारी जानकारी शेयर नहीं कर रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस अधिकारी का कहना है कि ट्रैफिक को ज्यादा देर नहीं रोका जाएगा. रूसी राष्ट्रपति के काफिले को तुरंत गुजारा जाएगा. उनकी सुरक्षा को काफी कड़ी रहेगी.

एयरपोर्ट से पीएम आवास तक की ट्रैफिक व्यवस्था : सुरक्षा और ट्रैफिक पुलिस की अधिकारियों के मुताबिक, पुतिन गुरुवार शाम को दिल्ली पहुंचेंगे और पालम एयरपोर्ट से सरदार पटेल मार्ग स्थित होटल जाएंगे. इस दौरान एयरपोर्ट से होटल के बीच एनएच-S, धौला कुआं, दिल्ली कैंट इलाके में ट्रैफिक पर असर पड़ सकता है. शाम को ही वह डिनर के लिए पीएम आवास जाएंगे. उस दौरान भी सरदार पटेल मार्ग पंचशील मार्ग, शांति पथ समेत आस-पास के अन्य रास्तों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा.

शुक्रवार को राजघाट से लेकर आईटीओं तक ट्रैफिक व्यवस्था : अधिकारियों का कहना है कि ट्रैफिक के मामले में ज्यादा दिक्कत वाला दिन शुक्रवार का होगा. पूतिन सुबह में राजघाट और हैदराबाद हाउस जाएंगे. दोपहर में भारत मंडपम् मे उनका और पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है और शाम को राष्ट्रपति भवन में डिनर समेत कई कार्यक्रम है. इस दौरान सुबह राजघाट, शांति वन, राजाराम कोहली मार्ग और रिंग रोड से लेकर दिल्ली गेट, आईटीओ, तिलक मार्ग, इंडिया गेट तक ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है वही, दोपहर में मथुरा रोड, भैरो रोड, इंडिया गेट, मंडी हाउस और आईटीओ के पास असर पड़ सकता है.